श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर रक्तदान शिविर आज
श्री गुरुद्वारा सेवा समिति सिहोरा का आयोजन
सिहोरा
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्री गुरुद्वारा सेवा समिति सिहोरा द्वारा रविवार सुबह 10:00 बजे से श्री गुरुद्वारा साहिब मझौली बाईपास सिहोरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
श्री गुरुद्वारा सेवा समिति ने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से हादसे में घायल जरूरतमंद व्यक्ति की जान बताई जा सकती है रोजाना हो रहे हाथों में हजारों लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में रक्तदान कर मानव सेवा की अनूठी मिसाल रक्तदान करने वाले पेश कर सकते हैं इसी उद्देश्य को लेकर सिहोरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। श्री गुरुद्वारा सेवा समिति ने सिहोरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश करने का अनुरोध किया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418