पीने के पानी की व्यवस्था नहीं मिली थी ठीक, वाटर फिल्टर रखा था शौचालय के पास, अधीक्षक को फटकार
तहसीलदार ने अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
सिहोरा
तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे शनिवार को मझौली बायपास रोड स्थित अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं होने एवं वाटर फिल्टर शौचालय के पास रखा होने पर उन्होंने जमकर नाराजगी व्यक्त की साथ ही छात्रावास अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को देखा एवं उसमें सुधार करने के निर्देश अधीक्षक को दिए।
तहसीलदार में छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं के संबंध में छात्रों से चर्चा भी की छात्रों द्वारा दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं होने एवं मीनू अनुसार भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत भी तहसीलदार से की। तहसीलदार ने अधीक्षक को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि छात्रवासी छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मीनू के अनुसार उपलब्ध कराया जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। मालूम रहे कि इसके पहले भी तत्काल एसडीएम आशीष पांडे ने अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास में छात्रवासी छात्रों को दिए जाने वाले भोजन में कीड़े निकालने की शिकायत की थी। एसडीएम ने जांच के दौरान छात्रों की शिकायत को सही पाया था।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418