“नव साक्षरता परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को”
ढीमरखेड़ा में 3157 निरक्षर व्यक्ति लेंगे हिस्सा
ढीमरखेड़ा
भारत सरकार कि अति महत्वपूर्ण नवभारत साक्षरता योजना के अंतर्गत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया के मार्गदर्शन मे ढीमरखेड़ा विकासखंड के पंजीकृत निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए 205 सामाजिक चेतना केंद्रों मे रविवार 24 सितंबर को परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें ढीमरखेड़ा के नौ जनशिक्षा केंद्रों के करीब 3157 महिला पुरुष भाग लेंगे।
परीक्षा के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए विकासखंड साक्षरता समन्वयक अनिल दुबे ने बताया की इस परीक्षा का मूल उद्देश्य यह है कि हमारे गांव मजरो टोलो मे निवासरत महिला पुरुष बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मे दक्ष हो सकें,जिसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी गाँवो मे सामाजिक जन चेतना केन्द्रो कि स्थापना कर लोगो को प्रेरित किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद के सदस्यों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ,शिक्षकों एवं विद्यायलीन बच्चों से उनके घर के आस-पास रहने वाले निरक्षरों को परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल कराने की अपील की गई है।
ग्राम-पंचायतों से भी अनुरोध किया गया है की वे अपने अपने गावों मे परीक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करवाए ताकि गांव में एक भी निरक्षर महिला पुरुष परीक्षा में बैठने से वंचित ना हो सकें।
परीक्षा को सफल बनाने के लिए निर्धारित केन्द्रो के बच्चों द्वारा 23 सितंबर को अपने अपने गावों मे ‘निरक्षरता भारत छोड़ो’ देश को साक्षर कौन करेगा हम करेंगे-हम करेंगे जैसे नारों के साथ प्रभात फेरिया निकाली जाएगी।ताकि गांव के सभी निरक्षर व्यक्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक साक्षरता परीक्षा में भाग ले सके।
विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रेम कोरी,बीएसी हेमंत सामल,रामनाथ पटेल,सतेन्द्र गौतम,गणेश महोबिया,कृष्ण कुमार पटेल सहित परीक्षा केन्द्रो के जन शिक्षकों एवं शिक्षकों ने साक्षरता परीक्षा को सफल बनाने कि अपील कि है।
सूर्यकांत त्रिपाठी
ढीमरखेड़ा मंगेली
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418