मंदिर के जीर्णोद्वार को लेकर जल्द आयोजित करें मंदिर समिति की बैठक
ग्राम बुधुआ के श्री राम जानकी मंदिर का मामला : सिहोरा तहसीलदार ने मंदिर समिति अध्यक्ष को लिखा पत्र
सिहोरा
जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत बुधुआ में स्थित श्री राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष को पत्र जारी कर जल्द से जल्द समिति की बैठक आयोजित किए जाने को कहा है। पत्र में समिति की बैठक मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आयोजित किए जाने की बात कही गई, साथ ही उक्त बैठक की सूचना पूर्व से उन्हें (तहसीलदार) को दिए जाने का जिक्र है, ताकि वे भी इस बैठक में शामिल हो सकें।
ये है मामला
ग्राम पंचायत बुधुआ स्थित श्री राम जानकी मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं होने से वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। ग्रामीण लगातार मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विस्तारीकरण की मांग करते आ रहे हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार सिहोरा को कई बार पत्र लिखा और मंदिर समिति की बैठक आयोजित कर मंदिर का जीर्णोद्धार किए जाने की मांग की थी।
12 सितंबर को तहसीलदार ने मंदिर का किया था निरीक्षण
ग्रामीणों की मांग पर तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे ने 12 सितंबर को ग्राम बुधुआ पहुंचकर श्री राम जानकी मंदिर का मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों के समक्ष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया की मंदिर की इमारत बहुत जीर्ण-शीर्ण एवं खस्ता हाल स्थिति में है। तहसीलदार ने 18 सितंबर को श्री राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष नित्य निरंजन खम्परिया को पत्र जारी कर मंदिर समिति की जल्द से जल्द बैठक आयोजित किए जाने की बात कही है।
इनका कहना
बुधुआ ग्राम स्थित श्री राम जानकी मंदिर का ग्रामीणों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह बात सामने आई की मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। मंदिर के जीरो धार को लेकर मंदिर समिति की बैठक आयोजित करने अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है।
शशांक दुबे तहसीलदार सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418