

नगरीय प्रशासन मंत्री ने सहकारिता विस्तार अधिकारी को किया सम्मानित

विभागीय में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
मझौली
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर जबलपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में मंगलवार को ध्वजारोहण किया। नगरीय प्रशासन मंत्री ने सहकारिता विभाग की सराहना करते हुए सिहोरा-मझौली के सहकारिता विस्तार अधिकारी योगेश दुबे को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में कलेक्टर जबलपुर सौरव सुमन, पुलिस अधीक्षक तुषार कांति विद्यार्थी उपस्थित थे। सहकारिता विस्तार अधिकारी के सम्मानित होने पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मालूम रहे योगेश दुबे वर्तमान में मझौली एवं सिहोरा में सहकारिता विस्तार अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं सहकारी विपणन समिति संस्था मझौली के प्रशासक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418