Friday

14-03-2025 Vol 19

जैन मुनि के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो


जैन मुनि के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो

हत्या के विरोध में सिहोरा में काली पट्टी बांधकर जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिहोरा

कर्नाटक के बेलगावी जिले की चिकोड़ी तालुका स्थित तीर्थ क्षेत्र में जैन मुनि काम कुमार नंदी की विभक्त एवं अमानवीय तरीके से हुई हत्या से पूरे देश के जैन समाज में रोष व्याप्त है। मंगलवार को सकल जैन समाज सिहोरा-खितौला सड़कों पर उतरा। मौन जुलूस के माध्यम से सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए जैन मुनि के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो लिखी तख्तियां लेकर सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के महिलाएं पुरुष और बुजुर्ग सड़क पर उतरे। मौन जुलूस में सिहोरा, खितौला, गोसलपुर, फनवानी, कुम्हि, दर्शनी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग शामिल थे।

मौन जुलूस पुराना में जैन समाज के लोग विरोध स्वरूप हाथों में काली पट्टी बांधकर हत्यारों को फांसी दो की तख्तियां लिए चल रहे थे। मौन जुलूस पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन झंडा बाजार झंडा बाजार से शुरू होकर आजाद चौक, गौरी तिराहा होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचा।

जैन संत की निर्मम हत्या करने वालों पर को दी जाए फांसी

आक्रोशित जैन समाज ने जैन मुनि की निर्मम हत्या करने वालों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग की। बस स्टैंड में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जैन संत जैन समाज के ही नहीं अपितु सभी धर्मों को मानने वालों के आदर्श है ऐसे संतो की निर्मम तरीके से हुई हत्या से समूचा जैन समाज आक्रोशित एवं द्रवित है। लगातार जैन संतों पर हमले हो रहे हैं उनकी सुरक्षा सरकार का दायित्व है। सभी राज्यों को केंद्र सरकार आदेशित करें कि वह जैन संतों की सुरक्षा करें।

जैन मंदिर में हुई चोरी का आज तक नहीं हुआ खुलासा

जैन मंदिर बड़ा झंडा बाजार में अज्ञात चोरों ने 24 मई को करीब डेढ़ लाख पर चांदी के छत्र, अष्ट, प्रतिहार कलर्स एवं दान पेटी में रखी करीब 60 हजार नगद अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जिससे संपूर्ण जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हैं शिवरा पुलिस द्वारा आज तक चोरी का खुलासा नहीं किया गया। उक्त संबंध में पुलिस पर कदम उठाते हुए तत्काल चोरों को पकड़े।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418