

दस सालों से बीटों में जमे बीट गार्ड, नहीं हुआ स्थानांतरण

वन परिक्षेत्र सिहोरा का मामला : यहीं हो लकड़ी की सबसे ज्यादा अवैध कटाई, रोजाना आ रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर
सिहोरा
वन परिक्षेत्र सिहोरा की सिहोरा सर्किल के अंतर्गत आने वाली तीन बीटों में करीब 10 साल से बीट गार्ड पदस्थ हैं। सबसे अचरज की बात तो यह है कि बीट गार्डों का आज तक स्थानांतरण नहीं हुआ। जबकि शासन के स्पष्ट आदेश है कि अधिकतम 3 या 4 साल तक कर्मचारी कहीं पदस्थ रह सकता है, लेकिन वन विभाग सिहोरा में इसका कहीं भी पालन ही नहीं हो रहा।
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र सिहोरा की सिहोरा सर्किल की धनगवां, सरदा और गौरहा बीट आती है। तीनों बीटों में पदस्थ बीट गार्डों को करीब 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया, लेकिन आज तक इनका कहीं स्थानांतरण नहीं हुआ। बीट गार्डों की बीट में लंबे समय से पदस्थ होने के कारण अच्छी पैठ बन गई है। सूत्रों के मुताबिक तीनों ही बीटों में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र है जहां सबसे ज्यादा लकड़ी की अवैध कटाई हो रही है। ट्रैक्टरों से अवैध लकड़ी का परिवहन सांठगांठ से धड़ल्ले से हो रहा है। अवैध लकड़ी काटने वालों से प्रतिदिन ट्रैक्टर के हिसाब से वसूली की जा रही है।
तीनों ही बीट मलाईदार, लगती है बोली
सूत्रों के मानें तो वन परिक्षेत्र सिहोरा की तीनों ही बीटें मलाईदार है मतलब यहां भरपूर वन क्षेत्र के साथ लकड़ी हैं। इन बीटों में तैनाती के लिए बकायदा बोली लगाई जाती है। अवैध लकड़ी की कटाई और परिवहन से आने वाली रकम सभी अधिकारियों में बराबर बंटती है।
दूसरे सर्किल की बीटों का भी यही हाल
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत मझोली, मझगवां और अतरिया सर्किल आती हैं। सूत्रों की मानें हर सर्किल में तीन से लेकर आठ बीट आती है। यहां पदस्थ बीट गार्ड सांठगांठ कर ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर लकड़ी की अवैध कटाई के साथ परिवहन करवा रहे हैं। रात के अंधेरे में लकड़ी की अवैध कटाई और परिवहन का गोरखधंधा फल फूल रहा है।
इनका कहना
वन परीक्षेत्र सिहोरा की सिहोरा सर्किल की तीनों बीटों गार्ड 10 साल से क्यों पदस्थ हैं और इनका स्थानांतरण क्यों नहीं हुआ इसकी जानकारी डीएफओ से ली जाएगी। वन क्षेत्र से लकड़ी के अवैध कटाई हो परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी।
कमल अरोरा, मुख्य वन संरक्षक जबलपुर

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418