पहाड़ी में फांसी के फंदे पर लटका मिला लापता अधेड़ का शव, मेडिकल में होगा पीएम
मझौली थाना क्षेत्र के इंद्राना कस्बे का मामला : पनागर बघोडा का है मृतक पुत्र ने की शिनाख्त
मझौली
इंद्राना कस्बे के आगे पहाड़ियों पर बुधवार दोपहर एक अधेड़ का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर इंद्राना चौकी पुलिस ने शव को फंदे से उतारवाया। शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है शव का निचला हिस्सा डीकंपोज होने लगा था। मृतक की शिनाख्त पनागर थाना क्षेत्र के बघोडा ग्राम निवासी राम कुमार चौधरी के रूप में हुई है, वह 22 मई से लापता था। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को किया जाएगा।
इंद्राना चौकी प्रभारी ऋषभ बघेल ने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे के लगभग फोन से सूचना मिली कि इंद्राना पावर हाउस के पीछे पहाड़ियों के पास एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव पेड़ से लटका है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुए पहाड़ियों का रास्ता दुर्गम होने के चलते पुलिस को घटनास्थल तक जाने में ही करीब एक घंटे से अधिक का समय लगा। पुलिस ने देखा कि अधेड़ का शव नीचे से डीकंपोज हो चुका था जो करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
बेटे ने की पिता के शव की पहचान
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पनागर थाना क्षेत्र के बघोडा ग्राम निवासी राम कुमार चौधरी (42 ) के रूप में उसके पुत्र अरुण चौधरी द्वारा की गई। पुत्र के मुताबिक उसके पिता 22 मई से घर से लापता थी जिसकी रिपोर्ट उसने पनागर थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मझौली मर्चुरी में रखवा दिया है बॉडी के डीकंपोज होने के चलते मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज जबलपुर में गुरुवार को किया जाएगा।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418