कैश की किल्लत, किसान परेशान
जिला सहकारी बैंक गोसलपुर के हाल बेहाल
किसान परेशान
सिहोरा
जबलपुरपुर जिले के अंतर्गत सिहोरा तहसील के गोसलपुर नगर मे संचालित जिला सहकारी ग्रामीण बैंक मे काफी लंबे समय से कैश की समस्या से किसानों को भरपूर कैश नहीं मिल पा रहा है। स्मरण रहे की इस समय शासन द्वारा स्थापित उपार्जन केंद्रों में किसानों ने अपनी गेहूं की उपज तुलवाई थी जिसका भुगतान किसानों के खाते में पहुंच चुका है। जिसे निकलवाने किसान जिला सहकारी बैंक शाखा गोसलपुर के प्रतिदिन अपना खेती का काम छोडकर चक्कर काट रहे हैं और अपना दिन खराब कर मायूस होकर बैरंग लौट रहे है।
एक दिन में बड़ी मुश्किल से 50 हजार मिलते हैं भरपूर कैश न मिलने से किसानों को परेशान होना पड़ता है जहां एक ओर किसानों के जिला सहकारी बैंक मे खाता खुलवाने के लिए निर्देश दिया जा रहा है परंतु इस बैंक मे जिला सीमित स्टाफ व आवश्यक संसाधनों की कमी इस बैंक के खाता धारियों के लिए बेतहाशा परेशानी का कारण बनी है बिजली बंद होने से शाखा में घुप्प अंधेरा छा जाता है साथ ही आये दिन सर्वर की खराबी के चलते लेन देन में व्यवधान पैदा होता है बैंक परिसर मे ग्राहकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तक नही की गई और ना ही किसानों को धूप से बचने की बेहतर व्यवस्था की गई मजबूरी मे किसान ऐसे ही बैंक में घंटों बैठने और लाइन में खड़े होने के लिए मजबूर रहता है
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418