श्रीमद भागवत कथा की निकली भव्य शोभायात्रा
पुलिस थाने के पास वार्ड 11 में आयोजन
सिहोरा
राधे राधे महिला सत्संग मंडल द्वारा संत प्रवर सियावल्लभ दास वेदांती जी महाराज अयोध्या धाम के सानिध्य में पुलिस थाने के पास वार्ड नम्बर 11 में 25 अप्रैल तक आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की आज मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जो कथा स्थल से प्रारम्भ होकर शिवमंदिर बाबाताल,हरदौल मंदिर, मैना कुआं,सरावगी मोहल्ला,झंडा बाजार,गौरी तिराहा, पुराना बस स्टेंड से होकर निकली।शोभायात्रा के सबसे आगे धर्म ध्वजा लेकर युवा एंव बच्चे चल रहे थे उसके पीछे महिला सतसंग मंडल सहित अन्य महिलाएं पीले वस्त्र एंव सर पर कलश धारण कर चल रही थी तथा उसके पीछे रथ पर कथा का रसपान कराने वाले श्री वेदांती जी महाराज एंव राधाकृष्ण की झाकी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थी।कथा को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला सभी महिलाएं,नांचते हुए चल रही थी शोभायात्रा में जगह जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।। सतं जी ने प्रथम दिवस कथा महात्म,शुकदेव आगमन की मिमांसा की।इस अवसर पर बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418