

गांव से स्कूल पहुंचने में छात्र-छात्राओं को अब नहीं होगी परेशानी
विधायक नंदनी मरावी ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोसलपुर में 96 छात्र छात्राओं को वितरित की साइकिलें
सिहोरा
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा अध्ययन के लिए आने वाली छात्राओं को अब स्कूल आने और जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंगलवार को विधायक नंदनी मरावी एवं जिला पंचायत सदस्य मोनू पुष्पराज सिंह बघेल ने स्कूल में अध्ययनरत 96 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की। विधायक नंदनी मरावी ने कहा कि शासन की मंशा है कि छात्र और छात्राएं समय पर स्कूल पहुंचकर अध्ययन करें और तय समय पर घर पहुंचे इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र से अध्ययन के लिए पहुंचने वाली छात्र और छात्राओं के लिए निशुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू की गई थी।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल, युवा मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल, मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक जैन के साथ महेंद्र सेन, लक्ष्मण काछी उपस्थित रहे।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418