


सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से गोसलपुर में तीन ट्रेनों का शुरू हुआ स्टॉपेज
जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने चालक और परिचालक का किया स्वागत
सिहोरा
जबलपुर कटनी रेलखंड की गोसलपुर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार से सांसद राकेश सिंह विधायक नंदनी मरावी के प्रयासों से इंदौर-बिलासपुर, रीवा जबलपुर शटल, विंध्याचल एक्सप्रेस का प्रायोगिक रूप से स्टॉपेज प्रारंभ हो गया। जबलपुर रीवा शटल के गोसलपुर स्टेशन पहुंचने पर भाजयुमो जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल, भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल सहित क्षेत्रीय जनों ने ट्रेन के चालक और परिचालक का पुष्पा हार और साल भेंट कर स्वागत किया।
मालूम रहे कि गोसलपुर रेलवे स्टेशन में पूर्व में एंटीना ट्रेनों के स्थापित थे, परंतु कोविड-19 महामारी के चलते संबंधित तीनों ट्रेनों का स्टॉपेज रोक दिया गया था। ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग के लिए कई बार क्षेत्रीय सरपंचों जनप्रतिनिधियों और अनेक दलों ने नेताओं व भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के महाप्रबंधक डीआरएम को मांग पत्र सौंपा था। रेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी पत्र में 7 अप्रैल से गोसलपुर रेलवे स्टेशन में इंदौर बिलासपुर रीवा जबलपुर और विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक रूप से स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418