

पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने ही की थी हत्या की कोशिश और लूट
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लूटी गई रकम जब्त
मझौली
मझौली के ग्राम सुनवाई िस्थत पेट्रोल पंप के चौकीदार पर जानलेवा वार करने और वहां से 65 हजार रुपए लूटने वाला आरोपी पेट्रोल पंप का ही कर्मचारी ग्राम सुनवानी निवासी छोटेलाल भूमिया उर्फ छोटू निकला। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने काम से छुट्टी ली थी। लेकिन पुलिस की जांच में उसका सच सामने आ गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और 64 हजार 605 रुपए जब्त कर लिए। यह जानकारी बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
अनिल जैन का ग्राम सुनवानी में पेट्रोल पंप है। सोमवार रात पेट्रोल पंप बंद होने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए। सुरक्षा के लिए चौकीदार गणेश दाहिया वहां तैनात था। देर रात गणेश ऑफिस के बाहर वाले कमरे में सो गया। रात तीन बजे छोटेलाल नकाब पहनकर वहां पहुंचा। गणेश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। आरोपी ने ऑफिस में तोड़फोड़ की और ड्राज में रखे 65 हजार रुपए लूट लिए। जबकि दूसरे ड्राज में रखे तीन लाख 54 हजार पर छोटू की नजर नहीं पड़ी थी।
लूट के लिए ली थी छुट्टी
पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि पेट्रोल पम्प में संजय तिवारी, अमित राजपूत, राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते है। छोटू पुलिस ने सभी को बुलाया। जांच के दौरान मैनेजर गौरव ने पुलिस को बताया कि छोटू भूमिया ने सोमवार रात फोन कर उसे काम पर न आने की बात कही थी। पुलिस टीम ने छोटू समेत सभी कर्मचारियाें से पूछताछ की।
पैर में लग गया था कांच
वारदात के दौरान जब छोटू ने पेट्रोल पंप में तोडफोड की थी, उस वक्त उसके पैर में कांच लग गया था। पंप में जांच के दौरान खून लगा हुआ कांच मिला था। पुलिस ने छोटू का पैर देखा, तो उसमें कांच से कटने का निशान था। पूछताछ में पहले तो छोटू ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन फिर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने लूट और हत्या की कोशिश की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी की निशानदेही पर रुपए और कुल्हाड़ी जब्त की गई।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418