

स्वच्छ भारत अभियान की सच्चाई बयान करती है तस्वीरें
नगर परिषद से चंद कदमों की दूरी में स्थित सार्वजनिक शौचालय का है यह मामला
मझौली
एक ओर जहां स्वच्छता अभियान की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, परंतु उसके विपरीत सार्वजनिक शौचालय मझौली जो कि नगर परिषद से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है वहां पर इसका खुलकर मजाक बनाया जा रहा है । सार्वजनिक शौचालय की ऐसी व्यवस्था है कि इंसान तो दूर जानवर भी उसमें न जाए।
खास बात यह है कि सार्वजनिक शौचालय के बाहर दीवारों पर बड़ी-बड़ी बातें लिखकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। परंतु उसके अंदर ना तो किसी प्रकार की सफाई की व्यवस्था है और ना ही कोई देखने वाला है। शौचालय के अंदर शराब की अनगिनत बोतलें पड़ी हुई है उनको उठाने वाला नहीं है। शौचालय के बाहर बेस्ट शौचालय भी लिखा गया है परंतु यह तस्वीरें इसकी सच्चाई बयां करती है।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418