चिता पर आग लगाते ही लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, मची भगदड़
एक दर्जन से हुए घायल : गोसलपुर के पास सिलुआ गांव की घटना
सिहोरा
शुक्रवार को गोसलपुर के पास सिलुआ गांव के श्मशान स्थल पर उस समय भदगड़ मच गई, जब एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में आए लोगों पर मधुमक्खी ने सामूहिक हमला कर दिया। जिससे श्मशान घाट में भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले में लगभग दर्जन भर लोगों को काटा इनमें से कुछ लोगों ने आसपास के डाक्टरों से इलाज के कराया है।
दरअसल शिवकुमार राजभर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिलुआ की हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद परिजनों द्वारा सिलुआ मुक्तिधाम अंत्येष्ठि ले जाया गया था।इस मौके पर तमाम लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान स्थल पर आए हुए थे। इसी बीच चिता में आग लगाते ही मधुमक्खी के झुंड ने एकाएक हमला बोल दिया। इससे भगदड़ मच गई।कई लोग अपना वाहन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। करीब एक घंटे तक मधुमक्खियां वहां मडराती रहीं। इसके बाद झुंड में दूसरी तरफ उड़ गईं। तब लोगों ने आकर देखा कि चिता में सभी जगह आग लग गई है कि नहीं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418