यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार
सिहोरा बस स्टैंड में सुबह 11 बजे के लगभग की घटना : बाल-बाल बचा दुकानदार, फिर सामने आया अव्यवस्थित यातायात का नमूना
सिहोरा
सिहोरा बस स्टैंड में शुक्रवार 11 बजे के लगभग यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर कपड़े की दुकान में जा घुसी। यात्रियों से भरी बस के दुकान में घुसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुकानदार ने किसी तरह फुर्ती दिखाते हुए अपनी जान बचाई। बस के दुकान में घोषणा की खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। यात्रियों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश की। हादसे में दुकान के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक चौरसिया ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0939 सुबह 11 बजे के लगभग बस स्टैंड पर खड़ी थी। बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। इसी दौरान बस के चालक ने बस चालू हालत में छोड़कर गेट से नीचे उतर गया। इसी दौरान अचानक बस न्यूट्रल हो गई और आगे बढ़ गई। बस ने पहले बिजली के पोल को टक्कर मारी और उसके बाद सीधे कपड़े की दुकान में जा घुसी। बस के दुकान में घुसते हड़कंप मच गया। साथ ही बस में सवार यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने की जुगत से यात्री बस से उतर गए।
हो सकता था बड़ा हादसा, अव्यवस्थित यातायात फिर सामने आई वजह
यह तो गनीमत रहेगी बस दुकान के सामने लगी सीमेंट की कुर्सी पर टकराकर रुक गई। दुकान के बाजू में ही सब्जी सहित दूसरी दुकान लगाने वाली महिलाएं भी शुक्रवार को वहां नहीं थी। वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था बस के दुकान में घुसने से दुकान का सामने का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रशासन और पुलिस भारी वाहनों पर नहीं लगा रहा लगा, अव्यवस्थित यातायात
हादसे के बाद एक बार फिर यह बात सामने आई है कि सिंहोरा बस स्टैंड का यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित है। वैसे भी नेशनल हाईवे का बाईपास बनने के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन लगातार घनी बस्ती क्षेत्रों से धड़ल्ले से हो रहा है प्रशासनिक अधिकारी अभी भी नो एंट्री जोन नहीं बना पाए हैं। वहीं पुलिस का अमला कहीं भी यातायात को व्यवस्थित करते नजर नहीं आता।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418