बड़ी मढ़िया नौ देवी मंदिर गांधीग्राम में निकली हरित जवारों के कलश शोभा यात्रा
देवी भक्तो के साथ निकला जवारे कलशों का क्रम से जुलूस
सिहोरा
क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर बड़ी मढ़िया नौ देवी मंदिर गांधीग्राम में भक्ति एवं आस्था का धार्मिक पर्व नवमी नवरात्र जवारे शोभायात्रा भक्ति व उल्लास के साथ मनाया गया।रात्रि 7 बजे से 8बजे तक देवी मां की पूजन भक्ति,आरती, जिवारे निकलने का क्रम चलता रहा जिसमें ग्राम के प्रसिद्ध नौ देवी मंदिर जिसमें प्राचीन काल की नव दुर्गा के नौ विविध स्वरूपों की पाषाण प्रतिमाएं विराजमान हैं में नवमी को बड़ी मढ़िया मन्दिर समिति व ग्रामवासियों की उपस्थिति में मनाया गया। सबसे पहले बड़ी मढिया के पुजारी निखिल तिवारी, समिति के उमेश असाटी, शुभांशु असाटी,दिनेश असाटी, सोहनलाल,मोहनलाल ने मातारानी की महाआरती की।आरती गायन में बड़ी मढ़ीया समिति के नवयुवको द्वारा पौराणिक मनीष त्रिपाठी वा प्रकाश मिश्रा ने कराई।
सबसे पहले नौ देवी मंदिर क्रमशः राम जानकी मंदिर मां दुर्गा स्थल की जवारों का जुलूस पहुंचा इसके पश्चात भैरव घर दुर्गा मंदिर के जवारों का जुलूस पहुंचा।समस्त दुर्गा मंदिरों के जवारे का एकत्रीकरण होने के पश्चात यहां उपस्थित पुजारी पंडित सुभाष मिश्रा,सुरेंद्र चौबे व देवी के पंडों ने नौ देवी मंदिर ने मां की महा आरती की। मां की महाआरती ग्राम के पंडा सोहनलाल असाटी ने की।
पंडों ने खेले भाव
इसके पश्चात देवी भक्तों के गीत गायन के साथ मंदिर परिसर में आई विभिन्न पंडों को भाव आए। दिवयांग पंडा जो कि दोनो पैरो से दिवयांग ने देवी मां की मढ़ीया के सामने भाव खेले जिसे देखकर लोग मां दुर्गा शक्ति की को बार बार नमन करते रहे।पंडों में विजय चौरसिया ने कीलयुक्त पादुकाओं मैं चलकर व हाथ में बाना लिए हुए जुलूस के साथ भ्रमण किया।इसके पश्चात हरित जवारों के लगभग 500 कलश मंदिर से अपने सिरों पर शिरोधार्य कर कतारबद्ध क्रम में महिला, पुरुषों ने मंदिर से शोभायात्रा के रूप में निकली।
सभी जवारे कलशों का बरा वाली मढ़िया के पास एकत्रिकरण हुआ।यहां पर बड़ी संख्या में देवी भक्तों ने व भजन मंडली ने देवी भजनों का गायन किया बड़ी संख्या में उक्त स्थल पर व घरों की छत पर से भक्तों ने महिला पुरुष ने जवारों के दर्शन किए। इसी स्थान देवी मंदिरों के केवल समिति भक्तों ने देवी भक्तों के भजन का गायन जिवारे निकलते समय किया। जिससे पूरा माहौल मां की भक्ति और आस्था में डूब गया। यहां पर जवारों को शोभा यात्रा के रुप में ले जाते हुए बुढ़ानसागर ले जाया गया।बुढ़ान सागर तालाब के विसर्जन कुंड में जवारों का विसर्जन किया गया।कुछ ज्वारो को खोटकर उसे भक्तों ने देवी मंदिर में चढ़ाया।इस अवसर पर सोहनलाल असाटी,मोहनलाल असाटी,जगदीश असाटी,रोहणी असाटी,हरिप्रसाद चौरसिया,रामचरण चौरसिया,मोहन चौरसिया,सरपंच राधा चौरसिया,जनपद सदस्य अनीता त्रिपाठी,नरबद चौरसिया, विजय चौरसिया,भूपत चौरसिया,रवि चौरसिया,दीना असाटी,उमेश असाटी,प्रकाश मिश्रा,मनीष त्रिपाठी, योगेन्द्र मिश्रा,कमलेश असाटी,उमेश शुक्ला, मुकेश चौरसिया, संजय चौरसिया,भगत चौरसिया,रामरतन चौरसिया,मोतीलाल चौरसिया सहित उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418