नो एंट्री का अता-पता नहीं, एनएच छोड़ शहर की घनी बस्ती से गुजर रहे ओवर लोड भारी वाहन
प्रशासन-पुलिस को बड़े हादसे का इंतजार : खाद से लदा ओवरलोड ट्रक मझौली बायपास में हवा में लटका
सिहोरा
सिहोरा नगर की घनी बस्ती से भारी वाहनों के आवागमन को पूरी तरह खत्म करने के उद्देश से ही बाईपास का निर्माण हुआ। नेशनल हाईवे को छोड़ ओवरलोड ( आयरन और बॉक्साइट, मुरम, रेत) भारी वाहन धड़ल्ले से घनी बस्ती से गुजर रहे है। बेरोकटोक ओवरलोड वाहनों को कोई रोकने वाला नहीं है। भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का तो कहीं अता पता ही नहीं है। ऐसा लगता है कि प्रशासन और पुलिस किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। गुरुवार को इसी रोड पर खाद से लदा ओवरलोड ट्रक मझौली बाईपास पर हवा में लटक गया यह तो गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
वॉर्ड नंबर 1 मनसकरा से खितौला बाईपास तक (पुराना एनएच 7) करीब ढाई से तीन किलोमीटर में रोड के दोनों तरफ घनी बस्ती बसी हुई है। नेशनल हाईवे का बाईपास बने पांच साल से ऊपर का समय हो गया है लेकिन प्रशासन ने पुराने एनएच 7 जोकि घनी बस्ती का क्षेत्र है, भारी वाहनों के गुजरने को लेकर कोई भी नो एंट्री का नियम लागू नहीं किया। इसमें प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी कम लापरवाही नहीं है।
अस्पताल रोड, बस स्टैंड में आए दिन लगता है जान
खनिज और दूसरे सामानों से लदे ओवरलोड हाईवा डंपर और ट्रक के चलते आए दिन अस्पताल रोड पुराने और नए बस स्टैंड के साथ खितौला मोड़ तक जगह जगह जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। साप्ताहिक बाजार के दिन तो स्थिति पूरी तरह अराजक हो जाती है। ओवरलोड भारी वाहनों को रोकने के लिए ना तो कहीं पुलिस बल तैनात रहता है और ना ही प्रशासनिक अमला।
ओवरलोड ट्रक के पहिए हवा में, टला बड़ा हादसा
गुरुवार को मझौली बाईपास में कटनी की तरफ से खाद लगा ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 3908 सकरी रोड से गुजर रहा था इसी दौरान ट्रक के एक तरफ के पहिए हवा में लटक गए। आनन-फानन में ट्रक चालक ने ट्रक को रोका और दूसरा ट्रक लगाकर खाद को अन लोड कर आया यह तो गनीमत थी कि ट्रक पलटा नहीं वरना बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418