उच्च शिक्षा में नए सोपान रचकर महाविद्यालय का नाम प्रदेश में करें गौरवान्वित : विधायक नंदनी मरावी
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्नेह सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष जाटव , मुख्य अतिथि सिहोरा – कुंडम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती नंदनी मरावी, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष आदरणीय राजा मोर, विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा सृष्टि प्रजापति, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष पुष्पराज बघेल,जिला प्रचार प्रमुख अनुपम सराफ, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक परोहा,भाजपा युवा मोर्चा सदस्य अंकित तिवारी उपस्थित थे।
मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वल्लन पश्चात पुष्पगुच्छ और साल श्रीफल से स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष जाटव ने साल भर के प्रगति प्रतिवेदन का पाठन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक श्रीमती नंदनी मरावी ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालयों की समस्याओं को आने वाले शैक्षणिक सत्र में दूर करने का वचन दिया जैसे कन्या छात्रावास की बाउंड्री वाल और साथ ही साथ जिन विषयों में स्नातकोत्तर कोर्स नहीं है, उन विषयों पर स्नातकोत्तर कोर्स खुलवाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राजा मोर ने अपने वक्तव्य में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को उचित सुविधा और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा आने वाले वर्षों में महाविद्यालयों में जिस भी प्रकार की समस्या होगी उसे दूर करने का भरसक प्रयास करूंगा।
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक
महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को जिन्होंने पूरे महाविद्यालयीन स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं उन्हें सुरेंद्र नाथ घोष की स्मृति में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली गणित विभाग की छात्रा प्रगति पटेल को तथा 2020-21 में गणित विभाग के छात्र गोल्डी पटेल तथा 2021-22 में अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा रिजवाना मकरानी को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। साथ में रसायन शास्त्र विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्गीय हीरामणि एवं स्वर्गीय परमेश्वर दास कुरारिया की स्मृति में 2020-21 में अर्पित तिवारी को स्वर्ण पदक तथा 2021-22 में रुचि पाठक को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी डॉक्टर नीता तिवारी ने कार्यक्रम केअध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मंचासीन अतिथि तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राओं के सराहनीय प्रयास हेतु आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418