शिक्षिका ने तलाशी के नाम पर 8वीं छात्रा के कपड़े उतरवाए, पूरा परिवार मानसिक तनाव में
शर्मनाक घटना : खितौला स्थित शासकीय कन्या यशोदाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र की घटना, पीड़ित छात्रा के पिता ने एसडीएम, बीईओ और थाना प्रभारी को की लिखित शिकायत, शिक्षिका के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग
सिहोरा
कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान तलाशी के नाम पर परीक्षा केंद्र में पदस्थ शिक्षिका द्वारा एक छात्रा की लड़के और लड़कियों के सामने तलाशी के नाम पर कपड़े उतरवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला खितौला बाजार स्थित शासकीय कन्या यशोदाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की बताई जा रही है। इस घटना के बाद छात्रा और उसका पूरा परिवार तनाव में है शिक्षिका द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार एवं तलाशी के तरीके से छात्रा अपने आप को बेइज्जत महसूस कर रही है। पीड़ित छात्रा के पिता ने इस मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर सिहोरा बीआरसी सिहोरा और खितौला पुलिस को देते हुए शिक्षिका के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
ये है मामला
सिहोरा निवासी छात्रा के पिता ने अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को दी लिखित शिकायत में बताया की उसकी पुत्री आठवीं कक्षा में शालेम में स्कूल में अध्ययनरत है। आठवीं बोर्ड परीक्षा का सेंटर खितौला बाजार स्थित शासकीय कन्या यशोदाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में है। सोमवार को उसकी पुत्री का सामाजिक विज्ञान का पेपर था। वह परीक्षा हाल के रूम नंबर 9 में पहुंची। जहां शिक्षिका पूजा दुबे द्वारा तलाशी के दौरान समस्त परीक्षार्थियों (लड़के-लड़कियों) के सामने कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई, जबकि तलाशी एकांत या अलग कमरे में किया जाना था ।
परीक्षा देकर लौटी घर कमरे में जाकर रोने लगी
छात्रा के पिता के मुताबिक विद्यार्थियों के सामने तलाशी लेने के कारण मेरी पुत्री शर्मिंदगी महसूस कर रही थी जब मेरी पुत्री परीक्षा से लौटकर घर आई तो वह बहुत उदास थी। उसने किसी से बात नहीं की और कमरे में जाकर रोने लगी।
परिजनों को बताई पूरी घटना
पिता ने बताया कि जब मैंने अपनी बेटी से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरे साथ परीक्षा हाल में उपस्थित शिक्षकों द्वारा अभद्र व्यवहार एवं तलाशी ली गई जिससे मैं अपने आप को बेइज्जत महसूस कर रही हूं मेरी बेटी बहुत डरी हुई है वह कुछ भी बात करने की स्थिति में नहीं है जिससे पूरा परिवार तनाव की स्थिति में है। पीड़ित पिता ने इस मामले की लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा से करते हुए शिक्षिका पी पूजा दुबे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना
परीक्षा केंद्र में तलाशी के नाम पर छात्रा के कपड़े उतरवाने को लेकर लिखित मिली है। बीईओ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।
सृष्टि प्रजापति, एसडीएम सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418