मेट्रो बस की नियमित नही मिल रही सेवा जवावदार अनजान मासिक पासधारी परेशान
गोसलपुर
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे सिहोरा ब्लॉक के गोसलपुर कस्बे मे दो साल पहले जबलपुर शहर से गोसलपुर के लिए मेट्रो बस का संचालन प्रारंभ किया गया परंतु कहीं प्राइवेट बस मालिकों की आपत्ति कहीं मेट्रो बस प्रबंधन की लापरवाही के चलते मेट्रो बस का संचालन नियमित न होने के कारण लोगों को सुचारू रूप से मेट्रो बस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है लंबे अरसे से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर गोसलपुर तक मेट्रो बस की सेवा प्रारंभ की गई थी और इस सेवा को प्रारंभ कराने में जनसेवा समिति की महती भूमिका रही परंतु मेट्रो बस के संचालन के शुरुआती दौर में परिवहन विभाग द्वारा गोसलपुर तक के लिए 6 बसो के परमिट जारी किए गए सभी बसें गोसलपुर का तीन से चार चक्कर लगाती थी जिस कारण नगर व क्षेत्र से शहर की ओर जाने वाले विद्यार्थी किसान मजदूर व्यापारी डेली अप डाउनर के लिए मेट्रो बस का सुगम साधन था जिसके चलते लोगों ने बड़ी मात्रा में मासिक पास भी बनबाये परंतु धीरे-धीरे मेट्रो बस प्रबंधन की लापरवाही से अब सिर्फ एक या दो बस वर्तमान समय में चल रही हैं इससे कुशनेर नई बस्ती
गांधीग्राम रामपुर बरनू तिराहा स्टेशन तिराहा गोसलपुर कछपुरा जुझारी के लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने बताया के मेट्रो बस के नियमित संचालन न होने से मासिक पास धारियों को नुकसान उठाना पड़ता है क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही इस संबंध में जिले के मुखिया से गोसलपुर तक पूर्व की भांति बसों के संचालन के संबंध में चर्चा
करेगा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418