Breakingnews मझौली सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान
बदलते मौसम से अन्नदाता हैरान परेशान : करीब 5 मिनट तक होती रही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि
मझौली
अन्नदाता पर एक बार फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि का वज्रघात हुआ है। रविवार को मझौली सहित करीब आधा दर्जन से अधिक गांव में बेमौसम बारिश के साथ करीब 5 मिनट तक ओलावृष्टि होती हुई। ओलावृष्टि के चलते गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से अन्नदाता फिर हैरान और परेशान हो उठे हैं। करीब एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है जब मझौली तहसील में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे के लगभग अचानक तेज धूप के बाद आसमान में बादल छा गए तेज गर्जना के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि का क्रम शुरू हो गया जो करीब 5 मिनट तक चलता रहा। बेर के आकार के ओले लगातार गिरते रहे। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का यह क्रम मझौली नगर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक गांव में देखने को मिला। अन्नदाता पहले ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल चुका है एक बार फिर यह ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश किसानों के जख्मों पर नमक डालने जैसा काम कर रही है।
मझौली नगर सहित इन गांव में हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का क्रम मझौली नगर सहित खबरा, हटौली, नंद ग्राम, कुसंगमा, मंधरा, सुनवानी, दोनी, पटोरी सहित आसपास अन्य गांव में भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के चलते खेत में खड़ी गेहूं की फसल एवं कट चुकी फसल को व्यापक नुकसान की आशंका जताई जा रही है किसानों ने शासन और प्रशासन से ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418