दिव्यांग जानकी गोंड ने नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर पुनः इतिहास रचा
गौंड समाज महासभा ने अंतरराष्ट्रीय जूडो चैंपियन का किया सम्मान
सिहोरा
सिहोरा तहसील के ग्राम कुर्रो पिपरिया की अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी दिव्यांग जानकी ने 3 मार्च 2023 को नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया। गोंड समाज महासभा सिहोरा के तत्वाधान में बीआरसी भवन सिहोरा में अंतरराष्ट्रीय जूडो चैंपियन दिव्यांग जानकी गोंड का सम्मान किया।
कुंवर नीलेश प्रताप सिंह , कोमल कोरचे (जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा जबलपुर ) के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं ₹11000 की राशि भेंट करके सम्मानित किया गया। जिसमें नवनीत सिंह (तहसील अध्यक्ष गोंड समाज महासभा सिहोरा), रवि कुमार (अखिल भारतीय आदिवासी सबरी महासभा तहसील अध्यक्ष), एडवोकेट शैलेश धुर्वे, एडवोकेट विमल , रामलोचन , अशोक सिंह ,डॉक्टर संतोष कोरचे, सुशील मरावी रमेश श्याम नरेश कुमार कुलस्ते (भूमिका प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष) गुलाब से मरकाम, शिवम ठाकुर, शेष रामजी धुर्वे, मूरत सिंह मरकाम, दीपक ठाकुर, गजेंद्र सिंह धुर्वे, मोहन सिंह अय्याम, तरुण संस्कार संस्था से संजीव श्रीवास ओम प्रकाश पाल उपस्थित रहे। महिला प्रकोष्ठ से तहसील अध्यक्ष अर्चना सिंह जी, श्रीमती ज्योति ठाकुर , सावित्री उपस्थित रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418