

श्रीराम महायज्ञ वार्षिकोत्सव : सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ हवन, विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
सिहोरा
श्री विश्वशांति श्रीराम महायज्ञ वार्षिकोत्सव के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को श्री शिव मंदिर बाबा ताल के पास सिद्धन धाम क़ुर्रो पिपरिया के श्री श्री 1008 श्री बाल संत जू महाराज के सानिध्य, संत श्री सीता शरण जी महाराज की अगुवाई में सुंदरकांड का आयोजन हुआ।
सुंदरकांड के पश्चात श्रद्धालुओं ने हवन वेदी में आहुति देकर अपने आपको धन्य किया। महाराज श्री के सानिध्य में भगवान श्री राम का विधि विधान के साथ पूजन किया गया। यज्ञ आयोजन समिति से विधायक नंदनी मरावी, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, विनय असाटी, राजा मोर, अशोक खरे, पार्षद बेबी विनयपाल, प्रशांत परोहा, बल्लू शुक्ला जय भवानी सहजवानी, संजू चौहान के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री राम महा यज्ञ वार्षिकोत्सव में शामिल हुए।
हजारों लोगों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
हवन पूजन के पश्चात यज्ञ आयोजन स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सिहोरा नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने आपको धन्य किया।

मोबाइल – 9425545763