नव भारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को” संपन्न
ढीमरखेड़ा में 2238 निरक्षर व्यक्तियो ने लिया हिस्सा
ढीमरखेड़ा
भारत सरकार कि महत्वपूर्ण नवभारत साक्षरता योजना के अंतर्गत जिले के निरक्षरों को साक्षर बनाने के क्रम में विकास खंड ढीमरखेड़ा के 170 सामाजिक चेतना केंद्रों मे रविवार 19 मार्च को पंजीकृत निरक्षरों की परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसमें ब्लाक के नौ जनशिक्षा केंद्रों के 2238 निरक्षर व्यक्तियो ने भाग लिया।
एवं लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत सभी परीक्षा केन्द्रो मे असाक्षरों की उपस्तिथि हुई।
परीक्षा के बारे मे जानकारी देते हुए विकासखंड साक्षरता समन्वयक अनिल दुबे ने बताया कि ब्लॉक अंतर्गत कुल पुरुष -556
महिला -1682 सम्मिलित हुए,साक्षरता परीक्षा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ,, जन प्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद के सदस्यों, शिक्षकों एवं विद्यायलीन बच्चों का विशेष सहयोग रहा,,
जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया,जिला साक्षरता प्रभारी विवेक दुबे. सोबरण सिंह ए.पी.सी. बीआरसी प्रेम कोरी ,बीएसी हेमंत सामल,रामनाथ पटेल,सतेन्द्र गौतम,गणेश महोबिया सहित सभी जन शिक्षकों ने परीक्षा केन्द्रो की मॉनिटरिंग की, और सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418