बढ़ रहे डॉग बाइट के मामले आवारा शवानों का आतंक
वाहन चालक हो रहे दुर्घटनाग्रस्त
सिहोरा
गोसलपुर के रहवासी इलाकों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। गांव के मुख्य मार्ग सुनसान होते ही स्ट्रीट डॉग की मौजूदगी इन जगहों पर दिखाई देने लगती है। इनके झुंड दो पहिया चार पहिया वाहनों के पीछे भागते हैं, जिसकी वजह से घबराहट में वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यही वजह है कि हर माह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर में ढाई सौ से तीन सौ लोग शवानों के हमले से घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक नगर में लगभग तीन सौ आवारा श्वान हैं।
इन क्षेत्रों में ज्यादातर
रेलवे स्टेशन गोसलपुर शंकर कालोनी झंडा बाजार रामलीला मैदान कछपुरा यज्ञशाला शिवघाट मंदिर रामसागर तालाब के पास आश्रम मोहल्ला शिवदत्त कालोनी नेशनल हाइवे बस स्टैंड गोरैया मोहल्ला के साथ खानपान की दुकान होटले रेलवे स्टेशनों के
आसपास घूमते नजर आते हैं, जो रात के समय आक्रमक हो जाते हैं। ग्राम के लायक खान दीपक तिवारी शुभम द्विवेदी मनीष पालीवाल दीपक पटैल सोहन सोनी नोनेलाल दाहिया नरेश तंतुवाय सुनील श्रीवास्तव आजाद जैन ने की मांग की है की डाग कैचर टीम बनाई जाये।
यह हैं रेबीज के लक्षण
मरीज का मानसिक संतुलन खोने लगता है। सिर में दर्द होता है, तेज बुखार आता है। रैबीज से पीड़ित को पानी से डर लगता है
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418