बरसात से सड़क किनारे जलभराव, लोग परेशान
पुराने नेशनल हाईवे कूड़ा कंजई तिराहा में बनी विकट स्थिति राहगीर होते रहे परेशान
सिहोरा
गांधीग्राम में शुक्रवार को शाम 7बजे के लगभग बरसात की वजह से पुरानी एन एच 7 सड़क मार्ग की पटरी पर जगह जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम हुई तेज बरसात से गांधीग्राम के कूड़ा कंजई तिराहा, पर पानी का भराव हो गया चूँकि गांधीग्राम के इस तिराहे से लगभग दो दर्जन गांवों के वाहनों व राहगीरों का नियमित रूप से आवागमन रहता है।इसीलिए समस्या जटिल और समस्या मूलक है, इसी प्रकार डायवर्सन मार्ग के पहले भी सड़क किनारे पानी भरा हुआ है।
पटरियों पर समतलीकरण नही
एन एच आई को गांवों से हाईवे को जोड़ने वाली सड़क व पटरियों को समतलीकरण, मरम्मत का कार्य करना चाहिए था,जिससे सड़क व पटरियों पर जलभराव न हो परन्तु समतलीकरण का कार्य वाह गड्ढों की मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
कीचड़ उचट रहा राहगीर रहे परेशान
लोगों व दुकानदारों का कहना है कि सड़क की पटरी पर जलभराव की वजह से जब भी कोई चार पहिया वाहन निकलते हैं तो यह कीचड़ उचट कर ग्राहकों,राहगीरों व निवासरत लोगों के ऊपर पड़ता है जिससे कि उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।
फसलों को भी नुकसान की आशंका
उपरोक्त संबंध में कृषक वासुदेव मिश्रा, विजय चौरसिया, राजेश पटेल,प्रकाश मिश्रा आदि ने बताया कि तेज बरसात हुई है इससे लेट हुई दलहनी फसलें चने, अरहर की फूल से हाल ही में फलियों के लगने से फलियां कमज़ोर हो जाएगी जिससे चना, अरहर में पुष्ट दाने के नही आने के नुकसान की संभावना बलवती हो गई है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418