मोबाइल टावर की चुराई बैटरियां, कार से जा रहे थे बेचने
मुखबिर की सूचना पर गोसलपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 मोहतरा के पास दबोचा, तीन आरोपियों से 90 हजार की 18 बैटरी, 2 लाख की मारुति की जप्त
सिहोरा
गोसलपुर पुलिस ने मोबाइल टावर में लगी बैटरी को चोरी कर कार से बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 चोरी की बैटरी और मारुति कार को जप्त किया है। आरोपियों ने पान उमरिया क्षेत्र के मुरवारी गांव में खेत में लगे मोबाइल टावर से बैटरी चुराई थी। आरोपी बैटरी को कार से बेचने की फिराक में कहीं जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर नेशनल हाईवे 30 मोहतरा के पास उन्हें दबोच लिया। तीनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पान उमरिया रोड से एक सफेद रंग की मारुति वैन में मोबाइल टावर से चोरी हुई बैटरी आ रही है। मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एस आई के निर्देश पर टीम गठित की गई। नेशनल हाईवे मोहतरा गांव के पास सफेद रंग की मारुति कार आती हुई दिखी। पुलिस ने मारुति कार को रोका और गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मारुति कार क्रमांक एमपी 04 बीसी 4343 में पुलिस ने 18 मोबाइल टावर की बैटरी रखी थी।
मुरवारी गांव में लगे मोबाइल टावर से चुराई 18 बैटरियां
पूछताछ के दौरान आरोपी योगेश दीक्षित (40) निवासी हरदी थाना पान उमरिया, मोहम्मद साजिद उर्फ मोनू (24) निवासी जागृति नगर अमखेरा जबलपुर, अनीश कोल (19) निवासी ग्राम अनकुही थाना पान उमरिया ने पूछताछ में बताया कि सोमवार की रात मुरवारी गांव के पास खेत में लगे एयरटेल कंपनी के टावर से 18 बैटरी चुराई। चुराई बैटरी को मारुति कार में लादकर बेचने के लिए ले जा रहे थे।
2 लाख 90 रुपए का मशरूका बरामद
पुलिस ने जप्त की गई बैटरी की कीमत करीब 90 हजार रूपए बताई है। इसके अलावा चोरी की बैटरी बेचने के लिए ले जाने में इस्तेमाल की गई कार की कीमत दो लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418