

दो किसानों की धान चोरी,खड़े हाईवा से बैटरी चोरी
गोसलपुर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें, चोर चुस्त पुलिस सुस्त, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग
सिहोरा
बड़े लंबे समय से रात्रिकालीन गश्त के अभाव में क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती ठंड के कारण रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर चुस्ती से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
आपको बता दें की स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले हृदयनगर गांव में महेंद्र काछी के खेत में रखी धान के ढेर से लगभग सात कुंविटल धान अज्ञात चोरों ने पार कर दी, जिसकी कीमत लगभग तेरह हजार रूपये बताई जा रही है।।इसी प्रकार
हृदयनगर निवासी कृषक खेतन लाल केवट की 2 कुंविटल धान बीती रात अज्ञात चोरों ने पार कर दी।
गैरेज में खड़े डंपर से दो बैटरी चोरी
इस समय धीरे धीरे ठंड अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू की है। जिसके कारण लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी प्रकार गोसलपुर गुड़हाई चौक निवासी प्रकाश कोल ने पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर बताया की उनका डंफर क्रमांक एमपी 20 जीए 8252 गैरेज में खड़ा था। जिसमें दो बैटरी लगी थी जिनकी कीमत लगभग बीस हजार होगी जिन्हें अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात चुरा ली पीड़ित ने उक्त आशय की लिखित शिकायत गोसलपुर थाना में देते हुए चोरों का पता लगाने की मांग की है। गोसलपुर पुलिस द्वारा मिली शिकायत पर जांच की जा रही है।

मोबाइल – 9425545763