

WEE NEWS मस्तूरी । मुख्यालय में हो रहे सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और गुडवक्ताहीन कुछ ही दिनों में नजर आने लगा है। मौसम खराब होने की वजह से थोड़ी सी बारिश के कारण आज जनपद कार्यालय के सामने एक ट्रेलर दूसरे गाड़ी को साइड देने के कोशिश कर रहा था तभी गुणवत्ता हीन बनी सड़क किनारे लग रहे चेकल टाईल्स पर गाड़ी फस गई घंटों मशक्कत बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया ठेकेदार की लापरवाही और शासन प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों के अनदेखी की वजह से नवनिर्माण वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते दिख रही है। आखिरकार गुणवत्ता हीन कार्य कर रहे ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही होगी या नहीं यह विचारणीय है।

मोबाइल – 9425545763