

एनएच-30 पर बुलेट सवार युवकों को कार अड़ाकर बदमाशों ने रोका, चाकू से हमला कर भागे
गोसलपुर लवली ढाबा के पास देर रात वारदात, 3 युवक घायल, 4 पर हुई एफआईआर
सिहोरा
नेशनल हाइवे-30 में शनिवार देर रात कार सवार बदमाशों ने रैकी करते बुलेट सवार युवकों को रोक और विवाद करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों ने अपने बचाव के लिए आवाज लगाई तो हमलावर मौके से भाग गए। वारदात के बाद गोसलपुर थाना पहुंचे घायलों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में अपनी कार को बुलेट के सामने अड़ा दिया था। पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ चाकूबाजी, मारपीट एवं एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि महाराजपुर निवासी मुकुल कुमार अपने साथी अवधेश के साथ दोस्त चतुर सिंह को उसके गांव फनवानी छोड़ने जा रहा था। तीनों दोस्त बुलेट से फनवानी के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 11:30 बजे वह गोसलपुर हाइवे स्थित लवली ढाबा के पास पहुंचे ही थे, तभी एकाएक बाइक के सामने किसी ने कार अड़ा दी। कार से मोहित राजपूत नीचे उतरा इसी बीच मोटर साइकिल से मोहित के साथी आकाश पटेल, अमर पटेल एवं सौरव पटेल भी मौके पर आ गए। चारों पुराने विवाद को लेकर मौके पर झगड़ा करते हुए गालीगलौज करने लगे। चतुर सिंह गोंड ने विरोध किया तो चारों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चतुर सिंह की दोनों जांघ, कमर एवं पीठ पर चोट लग गई और वह सड़क पर गिर गया। मुकुल गोटिया एवं अवधेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो मोहित, आकाश, अमर और सौरभ ने इन दोनों पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में मुकुल एवं अवधेश को भी पैर पर चोट लगी है। आरोपियों ने प्रशिक्षित चाकूबाज जैसे हमला किया ताकि किसी को गंभीर चोट न पहुंचे।

मोबाइल – 9425545763