

गांव गांव निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली
सिहोरा
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिहोरा अशोक उपाध्याय, बीआरसीसी पी एल रैदास, बीएसी बृजेश श्रीवास्तव व अश्विनी उपाध्याय के दिशा निर्देशन में विकासखंड सिहोरा की 147 प्राथमिक व 80 माध्यमिक शालाओं की आस पास की बसाहट में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया।
इसी तारतम्य में जन शिक्षा केंद्र खितौला बाजार के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान की रैली विशेष जानकारी देते हुए बीएसई बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कुर्रो,प्राथमिक शाला लखराम,शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया नाका,प्राथमिक शाला बुधुआ,प्राथमिक शाला खागामऊ,प्राथमिक शाला बरेली,एकीकृत माध्यमिक शाला खितौला बस्ती सहित जनशिक्षा केंद्र की शालाओं में स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर स्कूल चलने की जागरुकता कर बताया गया।अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान रैली में बीईओ अशोक उपाध्याय,बीआरसीसी पी एल रैदास,बीएसी ब्रजेश श्रीवास्तव, अश्वनी उपाध्याय,जनशिक्षक धीरेन्द्र पांडेय,मनोज चक्रवर्ती, योगेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763