

बिलासपुर । अघोर पीठेश्वर श्री श्री 108 श्री महंत कपाली जी महराज व श्री-श्री 108 महंत श्री शंकर पुरी महाराज पंचदश नाम जूना अखाड़ा अट्टा परिवार द्वारा आगामी 11 फरवरी से 18 फ़रवरी तक रूद्र महा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।
आगामी 11 फरवरी से 18 फरवरी तक रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का आयोजन अर्धनारीश्वर धाम दलहा पहाड़ सोनडी अकलतरा जांजगीर में किया जा रहा है जिसमे 11 फरवरी को शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा, 12 फरवरी को मंडप पूजन, 13 फरवरी को आहुति आरम्भ, 14फरवरी को आहुति, 15फरवरी को आहुति, 16फरवरी को आहुति, 17 फरवरी को पूर्णाहुति व 18 फ़रवरी को शिवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारा का आयोजन किया गया है| श्री-श्री 108 महंत श्री शंकर पुरी महाराज ने सभी धर्मावलम्बियों, शिष्यों, कथा प्रेमियों व क्षेत्रवासियों से इस आयोजन में भाग लेने व कथा श्रवण कर अमृत पान करने की अपील किया है|

मोबाइल – 9425545763