![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250126_102624_005.gif)
![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250125_223724_228.gif)
दबंग अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा प्रशासन आम जनमानस में आक्रोश राजस्व व पंचायत प्रशासन की फूल रही सांसे
गोसलपुर
सिहोरा तहसील के गोसलपुर झंडा बाजार में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण की शिकायत को लेकर अखबारो में लगातार खबर छाप कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया
परंतु बाजार में पूंजीपतियों राजनेताओं व दबंग लोगों के अवैध कब्जे को हटाने मे स्थानीय राजस्व अमला व पंचायत प्रशासन की सांसें फूल रही है
खबर छपने के 3 दिन बाद भी ना तो अतिक्रमणकारियों की सूची बनाई गई ना ही उन्हें चिन्हित किया गया न ही किसी प्रकार के नोटिस जारी किए गए
जब इस संबंध में स्थानीय हल्का पटवारी व सचिव से बात की गई तो उन्होंने एक दूसरे पर मामले थौपकर मामले को दिया गया
ज्ञात हो की जहां एक ओर मध्यप्रदेश में माफिया दमन अभियान के खिलाफ अतिक्रमण हटाकर वाहवाही लूटी जा रही है
अभियान के तहत छोटे गरीब व्यापारियों के चाय पान के टपरे हटा दिए जाते है
आखिरकार झंडा बाजार गोसलपुर के अतिक्रमण हटाने की हिम्मत प्रशासन क्यों नहीं जुटा पा रहा है
यह नगर में चर्चा का विषय बना हुआ
वहीं प्रशासन शिकायत मिलने का इंतजार कर रहा है जबकि
गोसलपुर झंडा बाजार बस स्टैंड में हो रहे बेतहाशा अतिक्रमण को स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कोटवार हल्का पटवारी तहसीलदार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सब कुछ भली-भांति पता है
इसके बावजूद भी कार्यवाही ना होना पक्षपात पूर्ण रवैया को
दर्शा रहा है
ततसंबंध में शीघ्र ही नगर के जागरूक व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर जबलपुर से मिलकर चर्चा करेगा
![Jay Shankar Pandey](http://weenews.in/wp-content/uploads/2024/02/cropped-cropped-cropped-20240202_113523-100x100.png)
मोबाइल – 9425545763