
पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व
विश्व पर्यावरण दिवस पर सिहोरा न्यायालय में न्यायाधीशों ने रोपे पौधे
सिहोरा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट सिहोरा में न्यायाधीशों ने पौधे रोप कर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प लिया। साथ ही लोगों से अपील की कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए। एलएनटी के सहयोग से न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कोल, न्यायाधीश श्रीमती सरिता सिंह के साथ तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस, शासकीय अधिवक्ता जवाहर पटेल, अधिवक्ता रमेश विश्वकर्मा, सुबोध पांडे, उमेश तिवारी, एमआई सिद्धकी, एमए खान, रमेश तिवारी, संगीता जैन, राकेश पटेल, समीर तिवारी, आकांक्षा गौतम, एसपी पटेल, अमरनाथ पटेल के साथ न्यायालय कर्मचारी उपस्थित थे।
मोहतरा टोल प्लाजा एलएनटी स्टाफ ने गोसलपुर थाना प्रांगण में वृक्षारोपण किया। एसडीओपी भावना मरावी प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी शशांक सेना एवं स्टाफ की मौजूदगी में पौधारोपण हुआ।एलएनटी से एसव्ही जोशी, कुमार मयंक, पीके सिंह, अभिषेक चौधरी, परिन बुद्धदेव, आकाश उपाध्याय, अल्केश झड़े, वेलसेल्वम, मानेश पाल, विवेक शर्मा उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763