सिहोरा सिविल अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के रूप में तैयार करें- कलेक्टर इलैयाराजा
सिहोरा
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज सिविल अस्पताल सिहोरा का औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल के कायाकल्प के लिए 70 लाख की राशि ड्रिस्ट्रिक माइनिंग फंड से प्रदान की गई है फिर भी अस्पताल के कायाकल्प न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चार माह के भीतर सिविल अस्पताल सिहोरा को एक मॉडल अस्पताल के रूप में तैयार करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अस्पताल में अपनापन दिखायें और नये स्वरूप में लायें। गुणवत्ताहीन पुताई पर पुताई कराने वाले के पेमेंट नहीं करने के निर्देश दिये। साथ ही अनुबंध के आधार पर रखे दो चिकित्सकों के उदासीनता पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने कहा कि क्या कारण है सबसे ज्यादा रेफरल केस सिहोरा और गोसलपुर से आते हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के प्राथमिक उपचार प्राथमिकता से करें। जिस बीमारी का इलाज उक्त अस्पतालों में हो जाता है उन्हें प्राइवेट अस्पतालों के लिए रेफर न करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल केंपस साफ-स्वच्छ व सुंदर हो साथ ही एक सुंदर गार्डन भी बनायें। कायाकल्प अभियान की प्रगति के लिए उन्होंने एक टीम बनाने को कहा और टीम अस्पताल के सेनिटेशन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुधारें। उनके कार्य की प्रगति को देखने के लिए कलेक्टर ने पुन: आने को कहा है।
मोबाइल – 9425545763