

चोरी की रेत का अवैध परिवहन करते हुये आरोपी टैक्टर चालक गिरफ्तार, टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त
जबलपुर
थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि चौकी बघराजी में दिनांक 12-6-22 की शाम पेट्रोलिंग के दौरान कुंदवारा घाटी आखिरी मोड़ में एक नीले रंग का बिना नम्बर का ट्रैक्टर पावर टेक कम्पनी का जिसमें लगी ट्राली मे रेत लोड थी को रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदू कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया बताया जिससे ट्राली में भरी रेत के संबंध मे पूछने पर कोई भी कागजात एवं रायल्टी नहीं होना बताया, तथा ट्रैक्टर मालिक कुंदवारा निवासी राजकुमार कुलस्ते के कहने पर ग्राम कुंदवारा से रेत भरकर धनवाही ले जाना बताया, आरोपी टेªक्टर चालक से टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये धारा 379, 414 भादवि तथा 53 गोण खनिज अधिनयम एवं 39/192(1)(क), 146/196, 3/181, 66/192, 51/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मोबाइल – 9425545763