
ब्राह्मण समाज सिहोरा का उपनयन संस्कार 8 को
कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

सिहोरा
ब्राह्मण समाज सिहोरा का ब्रतबंध उपनयन संस्कार 8 मई को आयोजित होगा उक्ताशय का निर्णय शिव मंदिर बाबाताल में आयोजित कार्यकारिणी की मासिक बैठक में लिया गया। समाज के आराध्य देवता भगवान परशुराम की पूजा एंव अध्यक्ष राकेश पाठक की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई बैठक में ब्राह्मण समाज के आगामी समय में होने वाले चुनाव के साथ साधारण सदस्यता अभियान के संबंध में चर्चा हुई। इसी तरह भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 30 अप्रैल को संयुक्त ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित वाहन रैली में पूर्ण सहयोग का भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज सिहोरा के संरक्षक प्रकाश पाण्डेय,जयप्रकाश दुबे,नरेन्द्र त्रिपाठी,प्रवीण गौतम,के जी पाठक,अनिल कुररिया,एम एल गौतम,राजेश मिश्रा,अनिरुद्ध त्रिवेदी,सुरेन्द्र तिवारी,अशोक उपाध्याय,अरविंद उपाध्याय,राजेन्द्र गर्ग, नरेन्द्र खम्परिया,अनिल दुबे,सुनील तिवारी,नीरज पांडे,नवनीत शुक्ला, राजकिशोर तिवारी,अखिल राज तिवारी,डब्बू पाठक,मानस तिवारी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418