सट्टा बर्बाद कर रहा युवा पीढ़ी को, गोसलपुर पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से सट्टेबाजों की बाँछें खिलीं
सिहोरा
गोसलपुर क्षेत्र में आनलाईन सट्टे,क्रिकेट सट्टे का धंधा वर्षों से फल फूल रहा है। सट्टे की लत में कई युवाओं को जहां मौत को गले लगाना पड़ता है तो कई लोगों को फुटपाथ पर लाकर खड़ा कर दिया। शानदार जिंदगी और शानौ शोकत से जीवन बसर करने वालों कुछ लोगों को सट्टे के शौक ने इस कदर बर्बाद कर दिया की सामाजिक अपमान से बचने के लिए कुछ ने तो दुनिया को ही अलविदा कह दिया। इस काले धंधे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई भी मात्र औपचारिकता का हिस्सा बन कर रह जाती है। नतीजतन रोजाना एक परिवार इस काले धंधे का शिकार हो कर बर्बादी की राह पर धकेले जा रहे हैं। इस धंधे में क्षेत्र के कई नामी लोगों की फेहरिस्त हैं जिनमें से कुछ तो इस धंधे में बुरी तरह लिप्त हैं। पुलिस गाहे बगाहे सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करती है। कानून की पेचीदगी का फायदा उठाते हैं सट्टेबाज ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे लगाने वाले के खिलाफ पुलिस 3/4 गेंबलिंग एक्ट के तहत परिवाद पेश करती है। गेंबलिंग एक्ट की धारा 5 के तहत सर्च वारंट लेकर पुलिस खाईवाल के ठिकाने पर दबिश देकर कार्रवाई कर मौके पर मिले उपकरण एवं अन्य दस्तावेज जब्त कर आरोपी को थाने ले आती है। यहां कानून की पेचीदगी का फायदा खाईवाल को मिलता है। सट्टा चाहे 1 हजार से 1 करोड का हो आरोपी को ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपए के मुचलके पर थाने से ही तुरंत जमानत मिल जाती है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा जब्त किए गए सारे उपकरण भी आरोपी को एक सप्ताह से 1 महीने के भीतर वापस मिल जाते हैं और वह फिर से अपने गौरखधंधे में लग जाता है। मजदूर और कर्मचारी हो रहे बर्बाद पूर्व आसपास के क्षेत्र में सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है गांव-गांव सट्टा पट्टी लिखने वाले लोगों की गाढ़ी कमाई से अपनी जेब भर रहे हैं और मजदूर, कर्मचारी बर्बाद हो रहे हैं, युवा पीढ़ी में सट्टे की गिरफ्त में बर्बाद हो रही है, बहुत से घरों में इसी सट्टे के कारण लड़ाई झगड़ा भी होते हैं पुलिस प्रशासन से ग्राम के प्रबुद्ध वर्ग का आग्रह है कि सट्टेबाजों पर नकल कसकर कार्रवाई की जावे जिससे कि युवा पीढ़ी बर्बाद होने से बच सके।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418