बंद पड़ी कांजी हाउस, खेतों में घुसकर गेहूं की फसल बर्बाद कर रहे मवेशी
मनसकरा-सिलोंडी हार का मामला : भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
सिहोरा
गेहूं की फसल अब पीक पर है, लेकिन आवारा पशुओं द्वारा दिन और रात्रि के समय खेत में फसलों को चरकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण शिवरा नगर पालिका में स्थित कांजी हाउस का बंद होना है। फसल इस समय फल और फूलों की स्थिति में है अगर जानवरों द्वारा फसल चरी जाती है तो वह पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। यह बात भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के नेतृत्व में मनसकरा-सिलोंडी हार से पहुंचे सैकड़ो किसानों ने तहसीलदार सिहोरा से कही।
किसान ओमप्रकाश मोर, विजय चक्रवर्ती, आशाराम यादव, विक्रम सिंह, राजकुमार चौधरी, इसराइल मोहम्मद, ओम प्रकाश साहू, दीपक चक्रवर्ती, छोटे चक्रवर्ती, गोपाल चक्रवर्ती, सुभाष पटेल, ओमकार चक्रवर्ती, राजू चक्रवर्ती, कमलेश प्रजापति ने बताया कि नगर पालिका शिवरा के अंदर बनी कांजी हाउस बंद पड़ी है, जिससे आवारा पशुओं को किसान बाहर तो करते हैं, लेकिन पुनः वापस आ जाते हैं और खेतों में नुकसान करते हैं। किसानों द्वारा अगर पशुओं को बाहर जंगल की ओर भेजा जाता है तो रास्ते में पुलिस एवं गौ रक्षक या अनस संगठन के द्वारा उन्हें पड़कर उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाते हैं इस कारण कृषकों के पास कोई विकल्प नहीं बचता अब हमारे पास प्रशासन की मदद के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करना अति आवश्यक है स्थानीय प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जावे जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418