प्राकट्योत्सव के लिए सजा घाट, विराजित हुईं मां नर्मदा
मां नर्मदा जन्मोत्सव: श्रद्वा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा जन्मोत्सव, हवन-पूजन, भंडारे के साथ हिरन नदी खितौला घाट में शाम को महाआरती
सिहोरा
मां नर्मदा के जन्मोत्सव (प्राकट्योत्सव) मंगलवार को सिहोरा नगर सहित ग्रामीण अंचल में श्रद्वा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। सिहोरा और खितौला में जगह-जगह मां नर्मदा की प्रतिमा भक्तों ने विराजित की हैं। मां नर्मदा प्राकट्योत्सव पर पूरे दिन जगह-जगह हवन-पूजन, कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा, साथ ही शाम को नमामि देवी नर्मदे ग्रुप द्वारा हिरन नदी खितौला घाट में मां नर्मदा की भव्य महाआरती की जाएगी। श्रद्धालु हिरन नदी में मां नर्मदा को चुनरी अर्पित कर अपने और परिवार के सुख-समृद्वि की कामना करेंगे।
कटरा मोहल्ला में स्थापित हुई मां नर्मदा की प्रतिमा
मां नर्मदा के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर कटरा मोहल्ला में मां नर्मदा की मनोहारी प्रतिमा स्थापित की गई है। प्राकट्योत्सव पर मंगलवार को भक्त मां नर्मदा का भक्तिभाव के साथ पूजन-अर्चन करेंगे। साथ ही हवन के बाद कन्या भोजन एवं भंडारा आयोजित होगा। षाम सात बजे मां नर्मदा की भव्य महाआरती के साथ प्रसाद का वितरण होगा।
हिरन नदी घाट खितौला में महाआरती
मां नर्मदा प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर नमामि देवी नर्मदे ग्रुप के द्वारा हिरन नदी घाट नृसिंह मंदिर के पास मां नर्मदा मैया की महा आरती, कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा शाम 7 बजे मां नर्मदा मैया की महा आरती की जाएगी। नमामि देवी ग्रुप ने सिहोरा एवं खितौला के सभी भक्तों ने मां नर्मदा मैया के प्राकट्योत्सव पर आयोजित महाआरती में पहुंचकर पुण्य लाभ उठाने की अपील की है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418