

अकलतरा के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार मे भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक ली गयी जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , तहसीलदार अकलतरा , अकलतरा थाना प्रभारी तथा गांव.के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटमी सोनार में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को लेकर गांव.की शांति समिति की बैठक आहूत की गई थी जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस.चंद्रशेखर परमा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकोलस खलको ,अकलतरा थाना प्रभारी लखेश केंवट तथा तहसीलदार अकलतरा ने गांव.के गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा सुफल बनाने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर परिचर्चा की । भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह एवंं हर्ष को देखते हुए रथयात्रा की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गयी है साथ ही नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन को यह भी आश्वासन दिया गया है कि यह रथयात्रा पूरी तरह शांतिमय वातावरण में संपन्न होगी । विदित हो कि कोटमी सोनार में पिछली कुछ घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए बैठक मे इस तरह के असामाजिक तत्वों से निपटने और गांव के नागरिकों को सजग रहने और सहयोग की अपील की है जिसे कोटमी सोनारवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया है ।

मोबाइल – 9425545763