जेव्हीएस में नहीं, वेयरहाउस का अधिग्रहण कर सरकार करें धान की खरीदी
लगातार हो रहे नुकसान को लेकर वेयरहाउस संगठन हुआ लामबंद, धान खरीदी बहिष्कार की
सिहोरा
समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीदी के भंडारण के लिए सिहोरा-मझौली और गोसलपुर वेयरहाउस संगठन ने जेव्हीएस स्कीम का विरोध शुरू कर दिया है। संगठन का तर्क है कि सरकार उनके वेयरहाउसों का अधिग्रहण कर इसके बाद उसमें धान का भंडारण करे। वेयरहाउस मालिकों का तर्क है कि जेव्हीएस स्कीम के तहत धान के भंडारण में उन्हें लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है। यदि सरकार उनकी इस मांग को नहीं मानती है तो वह धन के भंडारण का बहिष्कार करेंगे।
सिहोरा मझौली गोसलपुर वेयरहाउस संगठन की बुधवार को हुई मीटिंग में जबलपुर वेयरहाउस संगठन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि जेव्हीएस स्कीम में धान के भंडारण सूखत के चलते उन्हें लगातार नुकसान हो रहा है। 2 फीसद सूखत, भंडार की गई धान में कीटनाशक का छिड़काव चौकीदार की व्यवस्था सहित अन्य खर्च होने के बाद भी उन्हें नुकसान ही हो रहा है। ऐसे में शासन उनके वेयरहाउसों का अधिग्रहण कर उपार्जन केंद्र स्थापित करें। 2.50 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से वेयरहाउस का अधिग्रहण करने के लिए तैयार हैं। यदि उनके वेयर हाउस का सरकार अधिग्रहण नहीं करती है तो वह धन भंडारण का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। बैठक में सुरेंद्र मिश्रा, आशीष वीरू शुक्ला, विनय जैन, अमित पटेल, राजा पटेल, अरुण पटेल, दिनेश पहारिया, दीपक पटेल, मनोज कोष्टा, नीलेश राय, दीपक, हरि के साथ बड़ी संख्या में वेयरहाउस मलिक शामिल थे।
तीन साल से नहीं मिला वेयरहाउस का किराया
वेयरहाउस मालिकों ने बताया कि करीब 3 साल से शान द्वारा धान और गेहूं का भंडारण किया जा रहा है। जबलपुर जिले में करीब 55 करोड रुपए से अधिक का किराया वेयरहाउस मालिकों को अभी तक नहीं मिला है। किराए को लेकर लगातार सरकार को पत्र और दूसरे माध्यमों से अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी उन्हें किराया प्राप्त नहीं हुआ है।
खास-खास
सिहोरा मझौली और गोसलपुर में 40 से अधिक है वेयरहाउस
करीब 55 करोड रुपए किराए का भुगतान नहीं हुआ है 3 साल से वेयरहाउस मालिकों को
2.50 प्रति क्विंटल में वेयरहाउस अधिग्रहण की सरकार से रखी शर्त
वेयरहाउस अधिग्रहण नहीं होने पर धन भंडारण बहिष्कार की चेतावनी
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418