

केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते जनता जनार्दन ने भाजपा को दिया स्पष्ट बहुमत
विधायक नंदनी मरावी ने किया नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान
सिहोरा
नगरीय निकाय चुनाव में सिहोरा खितौला में जीत का परचम लहराने वाले भारतीय जनता पार्टी के 10 निर्वाचित पार्षद एंव 8 अन्य का विधायक नंदनी मरावी ने अपने कार्यालय में स्वागत किया। विधायक ने भाजपा के निर्वाचित पार्षदों में वार्ड 2 से शारदा तिवारी,3 रीता शुक्ला,4 संध्या दुबे,6 रंजना दुबे,7 जवाहर कोल,10 लीला बर्मन,11 बेबी पाल ,12 गौरादेवी विश्वकर्मा,16 बेटू शर्मा,18 शारदा बर्मन के अलावा शिशिर पांडे,माधव मिश्रा, ज्योति पटेल,नाईला खान,संतोष धैकार,चिंटू ठाकुर,सुनीता कोल,आरती चौधरी का गमछा, माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।
विधायक नंदनी मरावी ने कहा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद नगर पालिका में पार्टी का अध्यक्ष बनना तय हो गया, क्योंकि जनता जनार्दन ने केंन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा पर अपने विश्वास को और बढाया है । उन्होने चुनाव में सफल न होने वाले पार्षद प्रत्याशियों के संबध मे कहा की जीत हार जीवन का हिस्सा है और एक चुनाव से जीवन पर कोई प्रभाव नही पडता है। उनको दुगने उत्साह के साथ आगे बढकर वार्ड वासियों, समाज और पार्टी की सेवा में लगे रहना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर,महामंत्री राजेश दाहिया,भाजयूमो जिलाध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल,सत्य प्रकाश खरे,अरुण जैन,नगर मंडल अध्यक्ष अंशू परौहा,अनुपम सराफ, विनय जैन,दिनेश गौतम,शेख शहीद ,प्रवीण कुररिया, रचित चौरसिया, आयूष सेठी,अमित खत्री, गीता पटेल,निशा जैन,सुमित्रा बर्मन, दुखिया बाई,अशोक चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मोबाइल – 9425545763