खुले में जलाया जा रहा कचरा, जहरीले धुएं से लोगों को हो रही उल्टियां
नया बस स्टैंड का मामला: नगर पालिका लोगों की सेहत से कर रहा खिलवाड, सुबह और शाम के समय छा जाता है धुआं
सिहोरा
नगर पालिका कूड़े-कचरे को खुले में जला रहे हैं जिससे शहर में सुबह के समय चारों ओर धुआं ही धुआं छा जाता है। सुबह सवेरे सैर पर जाने वाले लोगों को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहरीले धुएं से हवा भी प्रदूषित हो रही है। नियमों को ताक में रखकर थर्मोकोल व प्लास्टिक जलाया जाता है। जहरीला धुएं के कारण कई दुकानदारों और आम जनों को गुरुवार को उल्टियां होने लगीं। जहरीला धुआं वातावरण में फैल कर स्थानीय लोगों सहित जीव-जंतुओं को भी परेशान कर रहा है।
ये है मामला
सिहोरा के नए स्टैंड के पास स्थित सामुदायिक भवन के बाजू में नगर पालिका ने अस्थायी कचरा डंपिंग प्वाइंट बना रखा है। लंबे समय से घरों से निकलने वाले कचरे को यहां नियम को ताक पर रखकर डंप किया जाता है। बीते दो दिनों से यहां डंप कचरे में आग लगा दी जाती है। जिससे पूरे एरिया में धुएं का गुबार छा जाता है। डंपिंग कचरे में थर्माकोल, प्लास्टिक जलने से धुंआ जहरीला हो जाता है।
लोगों की सेहत से खिलवाड
रहवासियों का आरोप है कि नगर पालिका का सफाई अमला यहां कचरा डंप कर उसे जलाकर लोगांे की सेहत से खिलवाड कर रहा है। एनजीटी ने साफ तौर पर कहा है कि खुले में किसी तरह का कचरा नहीं जलाया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, लेकिन अगर स्वयं नगर परिषद के कर्मचारी ही कचरे को खुले में जलाए तो उन पर कौन कार्रवाई करेगा, यह लोगों के जहन में हैं।
इनका कहना
स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि कचरा जलाए जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका के हमले को निर्देशित किया गया है कि यहां पर कचरा नहीं जलाया जाए।
सुशील वर्मा, प्रभारी नगर पालिका अधिकारी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418