पिट्टू बैग में गांजा की तस्करी कर रहे दंपति गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच एवं सिहोरा पुलिस की कार्रवाई : आरोपी दंपती से 2 लाख 20 हजार कीमत का 11 किलो गांजा जप्त
सिहोरा
क्राइम ब्रांच का सिहोरा पुलिस ने नेशनल हाइवे कनाडी नाला पुलिया के पास ग्राहक की तलाश में गांजा की तस्करी कर रहे दंपति को पकड़ा। दंपति के पास मिले पिट्ठू बैग से करीब 11 किलो गांजा जप्त किया है। जप्त किए गए गंजे की कीमत करीब 220000 रुपए बताई जा रही है। दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित गांजा कहां से लाया गया इसकी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी विपिन सिंह बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एवं एक महिला मोहसाम तरफ से सिहोरा की ओर पैदल गांजा लेकर जा रहे हैं, जो संबंधित गांजे को बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से कनाडी नाला पुलिया के पास नेशनल हाइवे रोड में दबिश दी। एक महिला एवं एक पुरुष अवस्था में पिट्ठू बैग पीठ में लदे हुए सिहोरा तरफ आते दिखे। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। दोनों का नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम आकाश सोनी (25) एवं नेहा सोनी (26) निवासी पथरया कुआं के पास गोटेगांव नरसिंहपुर वर्तमान पता चाचा किराना स्टोर के पीछे कांचघर घमापुर बताया। तलाशी लेने के दौरान आकाश सोनी के पिट्ठू बैग टेप से लिपटे नीले रंग की प्लास्टिक की पानी में गांजा रखा मिला वही नेहा सोनी के बैग की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की पानी में गांजा रखा था। दंपति से जप्त गांजा करीब 11 किलोग्राम निकला जिसकी कीमत करीब 220000 रुपए बताई जा रही है।
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही भूमिका
दंपति के कब्जे से पुलिस ने नगदी 1200 रुपए और तीन मोबाइल फोन जप्त करते हुए 8 -20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है दंपति गांजा कहां से लेकर आए थे और किस बेचने जा रहे थे इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक विनोद बागरी, ज्योति खैरवार, सउनि रामा सिंह धुर्वे, प्रआओमप्रकाश दुबे, सुनील कौशल, आरक्षक चालक शैलेन्द तिवारी तथा क्राईम बं्राच के सउनि अजय पाण्डे, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रूस्तम अली, राजेश पाण्डे, आरक्षक प्रमोद सोनी, मोहम्मद इस्माइल, प्रदीप टेकाम , अजय दीक्षित, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अरविंदर रघुवंशी, जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418