घर के अंदर घुसकर मारपीट महिलाओं को रेप की धमकी
सिहोरा
चार युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से मोहल्ले के ही एक परिवार में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे घर के अंदर घुसकर मारपीट किये और महिलाओं तक के साथ गाली गालौज करते हुए उनके साथ रेप की धमकी देने लगे । जिसके बाद शोरशराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए वहीं चारों आरोपी मौके से भागे खड़े हुए जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सिहोरा पुलिस की डायल सौ पर फोन कर पुलिस को बुलाया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर वापस भेज दिए और आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की गई । जिसके बाद पीड़ित परिवार पर खतरा बना हुआ है।
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगी में मोहित , रोहित, अन्नू धोबी पिता बैजनाथ और पहाड़ी रजक योजना बनाकर राजू रजक के परिवार पर घर मे घुसकर रात के नौ बजे मारपीट और महिलाओं से रेप की धमकी देते रहे जिसपर हल्ला सुनकर पूरा मोहल्ला इकठ्ठा हो गया। वहीं पीड़ित के फोन करने पर मौके पर पहुंची डायल सौ ने पीड़ित को थाने लाकर उसे महज कहासुनी की शिकायत दर्ज करके वापस भेज दिया है। जिसके बाद से पीड़ित परिवार डर के के साये में है । यदि इस तरह के गंभीर अपराधों में भी पुलिस बिना कार्यवाही किये आरोपियों को संरक्षण देती है तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे संभव होगी जबकि पीड़ित अपनी पत्नी और भतीजी के साथ घर पर रात को अकेला था।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418