कृषि भूमि पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग
भूमिया के खिलाफ कार्रवाई : लेआउट और सड़क को किया नष्ट बिना डायवर्शन एवं अनुमति के काटे जा रहे थे प्लाट
सिहोरा
नगर पालिका सिहोरा के वार्ड क्रमांक एक एमपीडब्ल्यूएसीएल ऑफिस के आगे कृषि भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। तहसीलदार सिहोरा और राजस्व अमले ने अवैध प्लाटिंग में डले लेआउट और सड़क को नष्ट कर दिया। संबंधित भूमाफिया द्वारा बिना डायवर्शन एवं अनुमति के प्लॉट काटे जा रहे थे।
ये है मामला
पटवारी हल्का नंबर 6 राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला मध्य प्रदेश स्थित भूमि खसरा नंबर नंबर 1382 /2, 1381, 1382 / 3, 1383/1,1384/1 सहित अन्य खसरे कृषि भूमि में दर्ज हैं। भू माफिया मोहम्मद अनवर खान निवासी नूरानी मंजिल विवेकानंद वार्ड सिवनी ने उक्त कृषि भूमि को बिना डायवर्शन अवैध प्लाटिंग कर ली थी। जानकारी यह भी सामने आई है कि करीब आठ प्लॉट संबंधित भूमाफिया ने बेचकर उसकी रजिस्ट्री भी करवा दी थी। संबंधित रजिस्ट्री के बाद नामांतरण पर तहसीलदार ने रोक लगा दी।
लेआउट और सड़क को राजस्व अमले ने किया नष्ट
कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग और रजिस्ट्री के मामले की खबर लगते ही तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे आर आई और हल्का पटवारी प्रीति साहू के साथ पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। जेसीबी से संबंध अवैध प्लाटिंग के लेआउट और बनाई गई सड़क को नष्ट कर दिया।
सिहोरा में लगातार चल रहा कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का खेल
जानकारी के मुताबिक सिहोरा और उसके आसपास के क्षेत्र में भूमाफिया कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर लोगों को लगातार बेच रहे हैं। ना तो संबंधित भूमिका डायवर्सन करवाया जाता है और ना ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की अनुमति ली जाती है। सिहोरा में अलग-अलग जगह पर भूमाफिया लगातार सक्रिय हैं और लोगों को बरगला कर कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर उसे बेच रहे हैं।
इनका कहना
संबंधित खसरा कृषि भूमि में दर्ज है। नियमानुसार कृषि भूमि पर प्लाटिंग नहीं की जा सकती। जमीन का डायवर्सन भी नहीं कराया गया था जो पूरी तरीके से अवैध है। संबंधित कृषि भूमि पर डाले लेआउट और रोड को जेसीबी से तोड़ दिया गया है।
शशांक दुबे, तहसीलदार सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418