

पौधा रोपकर लिया सुरक्षा का संकल्प
गोसलपुर
ग्राम पंचायत हृदयनगर की शासकीय भूमि पर मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आवाहन पर चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत गत दिवस विधानसभा सिहोरा की विधायक श्रीमती नंदनी मरावी ग्राम पंचायत हिरदेनगर की सरपंच श्रीमती प्रतीक्षा असाटी महेंद्र काछी सुखचैन काछी छोटे काछी किशन गिरी गोस्वामी बबलू भाईजान जीतू पांडे विनोद काछी की विशेष उपस्थिति में पौधारोपण किया गया एवं रोपित पौधों की की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया गया

मोबाइल – 9425545763