“गणपति बप्पा मोरया अगली बरस तू जल्दी आ”
हिरन नदी खितौला घाट,कनाडी में दोपहर से शुरू हो गया प्रतिमाओं का विसर्जन, प्रशासन और पुलिस का अमला रहा तैनात
सिहोरा
सिहोरा खितौला में पंडालों और घरों में स्थापित सैकड़ों गणेश प्रतिमाओं का अनंत चतुर्दशी मंगलवार को समितियों के पदाधिकारी के साथ श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भाव के साथ गणपति बप्पा को विदा किया।गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश का विसर्जन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया।
दोपहर से लेकर देर शाम तक हिरन नदी खितौला घाट, कनाडी नदी में विसर्जन चलता रहा। घर घर विराजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं को श्रद्धालु अपने साधन से पैदल विसर्जन स्थल की ओर डी जे बैड बाजों की धुन नाचते गाते लेकर पहुंचे। बड़ी सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं झंडा बाजार, काल भैरव चौक, सरावगी मोहल्ला,मैना कुंआ, बाबाताल, पुराना बस स्टेंड आदि स्थानों से होकर निकली ।
देर रात तक चलता रहा विसर्जन का क्रम
सुबह से ही विसर्जन का कृम शुरु हो गया था जो देर रात जारी रहा। नदी में पानी अधिक होने के कारण बड़ी गणेश प्रतिमा को नगर पालिका द्वारा हाईड्रा के माध्यम से एंव छोटी प्रतिमाओं को नाव पर बैठाकर विसर्जन कराया। घाट पर जहां खितौला पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी तो वहीं नगर पालिका ने घाट के पहले अनेक टेबिल लगाकर गणेश जी की पूजन की व्यवस्था की थी।
कनाडी नदी में भी चला विसर्जन का क्रम
इसी तरह नहर से प्रवाहित हो रहे नर्मदा जल में भी दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। अनेक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को किया जायेगा। विसर्जन स्थल हिरन नदी घाट खितौला में एसडीएम रूपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे, एसडीओपी पारुल शर्मा, सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह, खितौला टीआई संगीता सिंग के साथ नगर पालिका का अमला पूरे समय तैनात रहा।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418